narsingh481

Mar 13 2024, 19:24

सहजनवा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी सं0 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ एक्सप्रेस के ठहराव
लखनऊ। यात्री जनता की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सहजनवा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी सं0 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ एक्सप्रेस के ठहराव के कार्यक्रम के अवसर पर बुधवार को स्टेशन पर आयोजित समारोह में सांसद, गोरखपुर रवि किशन शुक्ला ने कहा कि सहजनवा स्टेशन पर वाराणसी सिटी-लखनऊ एक्सप्रेस के ठहराव से क्षेत्रीय जनता को काफी सुविधा होगी और क्षेत्र में औद्योगिक विकास को गति मिलेगी।

सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि भारतीय रेलवे देश की जीवन रेखा है, जिससे करोड़ों यात्री प्रतिदिन यात्रा करते है। ईप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेल का बहुमुखी विकास हो रहा है और यात्रियों को विश्व स्तरीय यात्रा सुविधा मिल रही है। सहजनवा स्टेशन पर वाराणसी सिटी-लखनऊ एक्सप्रेस के ठहराव की स्वीकृति प्रदान किये जाने पर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव एवं माननीय मुख्य मंत्री, उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया। यह गाड़ी सहजनवा स्टेशन पर रात्रि 2 3ः 45 बजे पहुंचकर 23.47 बजे छूटेगी।

इस अवसर पर माननीय विधायक सहजनवा श्री प्रदीप शुक्ला, स्टेशन निदेशक/गोरखपुर श्री जे.पी. सिंह सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित थे।

narsingh481

Mar 13 2024, 18:05

लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को जिताने के लिए काम करेगी AAPः  दिलीप पाण्डेय
लखनऊ। आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी जोर शोर से शुरू कर दी है। दिल्ली पंजाब हरियाणा और गुजरात में अपने प्रत्याशी घोषित करने के बाद उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार प्रसार करने का फैसला लिया। बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह की अध्यक्षता में सभी प्रांत अध्यक्ष, प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष और जिला अध्यक्षों के साथ पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में दिल्ली से केजरीवाल सरकार के विधायक एवं मुख्य सचेतक विधानसभा दिलीप पांडेय, उत्तर प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह मौजूद रहे।

पार्टी के वरिष्ठ नेता,विधायक दिलीप पांडेय ने बताया लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ता इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को जिताने के लिए घर-घर जाकर वोट मांगेंगे और इंडिया अलायंस के उम्मीदवार को जिताने की अपील करेंगे। इसके साथ ही आप कार्यकर्त्ता भाजपा सांसदों की नाकामियों को उनके लोकसभा क्षेत्र में जनता को बताने का काम करेंगे। उन्होंने कहा केंद्र की भाजपा सरकार से किसान, नौजवान, बेरोजगार, व्यापारी, महिलाएं सहित हर वर्ग परेशान है। महंगाई से आम आदमी त्रस्त है। मोदी सरकार ने ₹400 का सिलेंडर1400 रू में कर दिया। उसके बाद लोकसभा चुनाव में जनता की साहनुभूति पाने के लिए गैस का दाम ₹100 काम दिया। जनता मोदी के इस खेल को अच्छे से समझ रही है। जनता इस बार मोदी के बहकावे में नहीं आने वाली है, सरकार बदलने का मन बना लिया है. मोदी सरकार की इस बार 270 सीटें भी नहीं आ रही है। भाजपा के घोषित प्रत्याशी टिकट वापस कर रहे हैं। जॉच एजेंसियों का दुरुपयोग करके विपक्ष के नेताओं को जेल में डाला जा रहा है। उत्तर प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह अपने कार्यकर्ताओं से अपील की कहा सभी एकजुट होकर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को जिताने के लिए जी-तोड़ मेहनत करें और देश में नफ़रत फैलाने वाली तानाशाह मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए घर-घर जाकर जनता से वोट मांगें. प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपनी अपनी लोकसभा क्षेत्र में मजबूती से डोर टू डोर कैंपेन करके इंडिया गठबंधन के प्रचार प्रसार करेंगे। प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह पटेल, नदीम अशरफ जायसी, नीलम यादव, सरबजीत सिंह मक्कड़, बंसराज दुबे, इंजीनियर इमरान लतीफ, विनय पटेल, पंकज अवाना, अशोक कमांडो, अंकित परिहार सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए।

narsingh481

Mar 13 2024, 17:56

प्रमुख पर्यटन स्थलों के समीप फार्मस्टे की स्थापना के लिए पर्यटन नीति में सब्सिडी की सुविधाःजयवीर सिंह
लखनऊ। ग्रामीण पर्यटन के क्षेत्र में आगंतुकों को बेहतर अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से यूपी पर्यटन विभाग ने विभिन्न ग्रामीण होमस्टे प्रदाताओं के साथ अनुबंध किया है। ये होमस्टे स्थानीय संस्कृति और स्थानीय लोककलाओं के साथ व्यंजनों से जुड़े अनूठे फार्म स्टे का अनुभव प्रदान करते हैं।

अयोध्या से केवल 70 किलोमीटर दूर बस्ती में ‘माइ मॉम ग्रामीण होमस्टे’ और बांदा जिले के उदयपुरवा में ईको-विलेज परियोजना के तहत ‘गुलमोहर ग्रामीण होमस्टे’ ऐसा ही उदाहरण है। इन होम स्टे में 4-5 कमरे होते है, जिनमें सभी मूलभूत सुविधाएं होती है। पर्यटन विभाग ग्रामीण और प्रमुख गंतव्यों के निकट फार्म स्टे की स्थापना के लिए पर्यटन नीति 2022 अन्तर्गत सब्सिडी भी प्रदान कर रहा है।

यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कतिपय चयनित गांवों को ग्रामीण पर्यटन केंद्रों में तब्दील किया जा रहा है, जो स्थानीय संस्कृति के साथ ग्रामीण पर्यटन का विशिष्ट अनुभव प्रदान करते हैं। इंटरनेट कनेक्टिविटी होने के साथ, ये हब आगंतुकों को एक्सपिरियन्स टूरिज़म का अनुभव प्रदान करते हैं। यहाँ पर्यटक ग्रामीण परिवेश के शुद्ध वातावरण में समय बिताने के साथ मौसमी फसलों और बाग-बगीचों से भी परिचित होंगे। उन्होंने बताया कि ग्रामीण जीवन की अपनी विशिष्ट संस्कृति होती है। इसके साथ आस्थाओं, मान्यताओं तथा विविध गतिविधियॉ ग्रामीण जीवन को अनूठा बनाती हैं। होम स्टे के माध्यम से आगन्तुकों को ग्रामीण अंचलों की विभिन्न गतिविधियों से परिचित होने का अवसर प्राप्त होता है। श्री सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश अपनी सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक स्मारकों और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और ग्रामीण पर्यटन का चलन तेजी से बढ़ रहा है। लोग शहरी प्रदूषण और भागमभाग जिंदगी की व्यवस्तताओं से छुटकारा पाकर शांति की तलाश में प्रकृति के बीच ग्रामीण परिवेश में समय बिताकर तरोताजा होने के उद्देश्य से ग्रामीण पर्यटन की ओर आकर्षित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज उप्र के गॉव तक बदलाव की लहर पहुंच चुकी है। गॉव अपनी प्राचीन विरासत को अक्षुण्ण रखते हुए आधुनिकता की दौड़ में शामिल हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश में ग्रामीण कृषि-पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। राज्य में देश के सबसे अधिक गाँव हैं, जिनमें से प्रत्येक गाँव ग्रामीण जीवन और कृषि पद्धतियों की एक अनूठी झलक पेश करता है। ग्रामीण पर्यटन और एग्रो टूरिज्म के बढ़ते चलन को देखते हुए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने ग्रामीण और कृषि-पर्यटन विकास के लिए 229 गांवों की पहचान की है। इन ग्रामों में ठहरने और अन्य मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए विभाग द्वारा कार्य कराया जा रहा है। जिसका उद्देश्य स्थानीय कला, शिल्प और रोजगार को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि उप्र प्राचीनता एवं आधुनिकता के संगम का अदभुत मॉडल है। जगह-जगह पर नयी बोली, भाषा, स्थानीय व्यंजन, परिधान तथा लोक कलायें बिखरी पड़ी हैं। ग्रामीण होम स्टे से आगन्तुकों को इनको करीब से जानने और समझने का अवसर प्राप्त होगा। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि देश में ग्रामीण और एग्रों टूरिज्म बहुत तेजी से बढ़ रहा है और उत्तर प्रदेश के पास सर्वाधिक ग्राम है जो विविध एग्रों क्लाइमेटिक जोंस में स्थित है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अध्यात्मिक एवं धार्मिक स्थलों की पृष्ठभूमि तथा अतीत की जानकारी देने के लिए गाइड की सुविधा भी प्रदान कर रहा है। इससे पर्यटकों को प्रदेश की पुरातन संस्कृति एवं ऐतिहासिक कालखण्ड को जानने में मदद मिलेगी।

narsingh481

Mar 11 2024, 18:25

न्याय विभाग एवं सीएससी-एसपीवी भारत सरकार द्वारा राज्य स्तरीय “हमारा संविधान हमारा सम्मान” कार्यशाला और मेले का आयोजन
लखनऊ। भारत के 75वें आज़ादी के अमृत महोत्सव पर्व मनाए जाने के क्रम में न्याय विभाग तथा सीएससी-ई- गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड भारत सरकार के द्वारा जन-जन तक अपनी जनहित सेवाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला एवं मेले का आयोजन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान स्थित मर्करी सभागार लखनऊ में किया गया।

कार्यशाला के तहत “जन सेवा जनता के द्वार” अभियान के द्वारा जिसका मुख्य उद्देश्य जमीनी स्तर के सीएससी संचालको का प्रशिक्षण और आम जनता तक यह योजना पहुंचाना था, टेली-ला कार्यक्रम के कार्यान्वयन का समर्थन करना और राज्य में टेली-लॉ, न्याय बघु, न्याय सेतु और कानूनी साक्षरता कार्यक्रम के जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला-ग्राम स्तर पर “हमारा संविधान हमारा सम्मान” अभियान की शुरुआत की गई। कार्यशाला का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक तथा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल तथा स्टेट हैड सीएससी राजेश मिश्रा ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। अपने वक्तव्य में मुख्य अतिथि नें भारत सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुये सीएससी के प्रयासों की सराहना किया।

उन्होंने इस अवसर पर विभिन्न सेवाओं पर आधारित स्टालों का निरीक्षण किया और प्रचार-प्रसार वाहन को झंडी दिखाई। विशिष्ट अतिथि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायमूर्ति अताऊ रहमान मसूदी ने कहा कि हमारे संविधान का सम्मान लोकतंत्र के कार्यपालिका, व्यवस्थापिका और न्यायपालिका पर टिकी है। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में प्रशांत कुमार सिंह उप महानिदेशक तथा निदेशक डा. प्रवीन कुमार सिंह क्षेत्रीय कार्यालय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण लखनऊ को शाल तथा मोमेंटों देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव संतोष कुमार ने बताया कि भारत के संविधान में संविधान की प्रस्तावना में नागरिकों के अधिकारों को सुरक्षित किया गया है। सर्विस सेंटरों के माध्यम से टेली-ला योजना एक वरदान के रुप में साबित हो रही है।

कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह लॉ कॉलेज कानपुर के विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मौजूद वीएलई (ग्रामीण स्तरीय उद्यमी) तथा लोगों को सचित्र वर्णन करते हुए योजना के संबंध में बताया गया। कार्यक्रम के दौरान टेली-लॉ सेवा में सर्वोत्तम कार्य करने वाले सीएससी जिला प्रबन्धक/पैनल लायार तथा वीएलई को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सीएससी के नमिता द्विवेदी तथा पैनल लायर नेहा ने संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में सम्पूर्ण राज्य से लगभग 450 कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों समेत द्वारा सीएससी से संबद्ध 70 से अधिक पैनल लायरों ने प्रतिभाग किया।

narsingh481

Mar 11 2024, 18:10

सुप्रीम कोर्ट ने मामले की गंभीरता को समझा और SBI को कल तक सभी दस्तावेज जमा करने के दिए निर्देश
लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की गंभीरता को समझा और SBI को कल तक सभी दस्तावेज जमा करने के कड़े निर्देश दिए। यह बहुत अच्छा फैसला है, लोकदल ने इसका स्वागत किया है।

चुनाव में कालेधन के उपयोग और सत्ता में पूँजीपतियों की गैर कानूनी हिस्सेदारी के खिलाफ है। एक राजनीतिक दल और एक सरकारी बैंक मिलकर देश की उच्चतम अदालत के फैसले को ठेंगा दिखा रहे थे। ऐसी पार्टियों के लिए सुप्रीम कोर्ट कानून के साथ मनमानी नहीं करने देगा। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भी अब बीजेपी सरकार की आर्थिक अनियमितता और कालेधन के स्रोत को छिपाने का जरिया बन रहा है। जनता को इस पूरे मामले में जो समझना था, वो समझ चुकी है। अब चेहरे से पर्दा उठने का समय आ गया है। अब बैंक और बीजेपी चाहे कितने भी षड्यंत्र रच लें, चंदे के इस पूरे खेल का सच कल सबके सामने दिख जायेगा।


narsingh481

Mar 11 2024, 17:58

पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग अंतिम वर्ष के छात्रों का जल्द से जल्दी रिजल्ट निकालने का फेडरेशन ने राज्यपाल और कुलपति से उठाई मांग

लखनऊ। अटल बिहारी बाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी के पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग अंतिम वर्ष के छात्रों की मुख्य परीक्षा 8 दिसंबर को समाप्त हुई थी, लेकिन अभी तक इनका परिणाम घोषित नहीं किया गया है, जबकि पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष और बीएससी नर्सिंग(समकक्ष डिग्री )का परिणाम घोषित कर दिया गया है।

ऑल इण्डिया रजिस्टर्ड नर्सेज फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग वर्मा ने बताया की केंद्र और राज्य सरकार के कई भर्तियां निकाली है ।पोस्ट बेसिक बी एस सी नर्सिंग (बैच -2021-22)अंतिम वर्ष का परिणाम अभी तक घोषित ना होने के कारण हजारों अभ्यर्थी उक्त भर्तियों में फॉर्म भरने से वंचित हो जाएंगे । प्रदेश महासचिव शिवम यादव ने बताया कि जल्द से जल्द पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग(बैच -2021-22)अंतिम वर्ष के छात्रों का जल्द से जल्द रिजल्ट निकालने के लिए फेडरेशन में राज्यपाल और कुलपति पत्र भेजा है । 

narsingh481

Mar 10 2024, 19:15

जिला आबकारी अधिकारी की टीम ने द कांसेप्ट रेस्टोरेंट, पत्रकारपुरम में दी दबिश बिना ऑकेजनल बार लाइसेन्स के ही परोसी जा रही थी मदिरा
लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव एवं होली पर्व के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश शासन व आबकारी आयुक्त, उप्र के आदेश के क्रम में अवैध शराब की बिक्री/परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में शनिवार 9 मार्च, 2024 की रात में सूचना मिली कि गोमतीनगर क्षेत्र में बिना ऑकेजनल बार लाइसेंस (एफ.एल.-11) के द कॉन्सेप्ट रेस्टोरेंट में मदिरा पिलाई जा रही है तत्पश्चात आबकारी अधिकारी राकेश सिन्ह के नेतृत्व मे उस क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक विवेक सिंह वह आबकारी निरीक्षक रजनीश प्रताप सिंह की टीम का गठन किया गया जिसमें एचसी नन्द किशोर तथा एचसी योगेन्द्र नाथ सिंह आदि सम्मिलित रहे। प्राप्त सूचना के आधार पर पत्रकारपुरम स्थित द कांसेप्ट रेस्टोरेंट में रात्रि समय लगभग 11 बजे दबिश दी गई तो वहां पर बिना ऑकेजनल बार लाइसेन्स के ही मदिरा परोसी जा रही थी। पत्रकार पुरम में स्थित विजयश्री टावर के थर्ड फ्लोर पर स्थित द कांसेप्ट रेस्टोरेंट में बिना ऑकेजनल बार लाइसेन्स के अवैध रूप से मदिरा परोसी जा रही थी। वहां पर कुल 09 बोतल विदेशी मदिरा व 24 कैन बियर रेस्टोरेंट के भीतर से बरामद की गई। उक्त प्रकरण में रेस्टोरेंट मैनेजर अजीमुसान खान पुत्र इब्राहिम निवासी निशातगंज लखनऊ समेत 02 अन्य अभियुक्तों दिवाकर व राम प्रकाश निवासी गोरखपुर तथा राम चन्द्र चौधरी व राम लाल चौधरी निवासी सीतापुर को अवैध रूप से शराब परोसते हुए गिरफ़्तार किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 व आईपीसी की धारा 419/420 के अंतर्गत गोमतीनगर थाने में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेजा गया। सम्पर्क सूत्र-अनुराग यादव

narsingh481

Mar 09 2024, 19:15

अम्बर फाउन्डेशन के प्रोग्राम में अल्पसंख्यक जनसमूह, उलेमा और बुद्धिजीवियों ने किया राजनाथ सिंह को वोट देने का आहवान
लखनऊ। वफा अब्बास द्वारा अम्बर फाउन्डेशन के माध्यम से किए गये अच्छे कार्य से जनता में जो प्रेम उमड़ा उसको श्री राजनाथ सिंह के लिए स्थानांत्रित करने के लिए आज अम्बर फाउन्डेशन के बैनर तहत एक धन्यवाद समारोह आयोजित किया गया जिसमें करीब 5000 अल्पसंख्यक जनसमूह ने कई सुन्नी और शिया उलेमा और बुद्धिजीवियों की मौजूदगी में अपना वोट खराब न करने और राजनाथ सिंह को उनके द्वारा किए गये बेहतरीन कार्य के लिए समर्थन देने का आहवान किया। रक्षा मंत्री एवं लखनऊ से लोक सभा सांसद राजनाथ सिंह की प्रेरणा से चल रही अम्बर फाउन्डेशन बीते दिनों में शहर के जरूरतमंद और कम आय वाले क्षेत्रों में काम करने वाली संस्थाओं में सब से अग्रणी संस्था के रूप में उभरी है। 42 वर्षीय उद्योगपति वफा अब्बास द्वारा चलाई जा रही इस संस्था ने अल्पसंख्यक समुदाय के बीच कार्य किया तो भी बिना छिपाए, खुल कर कहा कि ये सारे कार्य राजनाथ सिंह की प्रेरणा और समर्थन से हो रहे हैं जिन्होंने उनसे बिना जाती या धर्म देखे बस अच्छा काम करते रहने की सीख दी है।

इस मौक़े पर बोलते हुए अम्बर फाउन्डेशन के चेयरमैन वफा अब्बास ने कहा कि ये तमाम जनसमूह उनके द्वारा किए जा रहे काम से खुश हो कर एकत्रित हुआ है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों के अच्छे जनसेवा कार्य के माध्यम से वह 50000 से 60000 परिवारों से जुड़ पाए। उन्होंने एकत्रित जनता से कहा कि कोई भी उनका वोट लेने आए, पहले उससे उसके द्वारा पूछे गये काम के बारे में पूछिए। यदि वह हमसे अच्छा कार्य करके दिखाए तो उसको वोट दीजिए, अन्यथा श्री राजनाथ सिंह को वोट देकर हमारे हाथ मजबूत कीजिए ताकि आप के इलाके के कार्य ज्यों के त्यों होते रहें। बीते एक वर्ष में विभिन्न क्षेत्रों में कैम्प लगाकर और आंखों की जांच कराकर 25000 चश्मे मुफत में देने के अतिरित 3000 मोतिया बिन्द के आप्रेशन, 1000 गरीब बच्चों की फीस, कई हजार बच्चों को स्वेटर और बुजुर्गों को कम्बल बांटने और दिव्यांगो को ट्राईसाईकिल बांटने के अतिरिक्त अम्बर फाउन्डेशन के क्लैक्टर बिटिया प्रोग्राम में गरीब घरों की 13 बच्चियां का च्यन उत्तर प्रदेश सिविल सर्विसेज़ की परीक्षा मे हो चुका है और आगामी परीक्षा में कई दूसरी बच्चियों का च्यन अपेक्षित है।

इस मौके पर क्लैक्टर बिटिया के तहत आईएएस/पीसीएस की कोचिंग कर रही तीन बच्चियों फिज्जा फातिमा, ज्योति सोनी और वरिषा कुरैशी ने अपने विचार रखते हुए अम्बर फाउन्डेशन का आभार प्रकट किया कि उसने उन्हें अपसे सपने पूरे करने का मौक़ा दिया। व्द्ध अब्दुल अजीज जिनकी आंखों का आप्रेशन अम्बर फाउन्डेशन के माध्यम से हुआ कि वफा अब्बास द्वारा प्रदान की गई सहायता के कारण वह जिसका समर्थन करने को कहेंगे उसका साथ देंगे। वफा अब्बास ने कहा कि जो कार्य हमने किया ये दूसरी पार्टियों से जुड़े लोग भी कर सकते थे। सरकार द्वारा चलाए जा रहे अनेक जनकल्याण प्रोग्राम ऐसे हैं जिन से जनता को जोड़ा जाए तो उन्हें लाभ मिलेगा। लेकिन वे जनता में जा कर कार्य नहीं करते ताकि चुनाव समय बता सकें कि ये ये कार्य नहीं हुए। उपस्थित अल्पसंख्यक जनसमूह को संबोधित करते हुए वफा अब्बास ने कहा कि श्री राजनाथ सिंह जीत कर तो आ ही रहे हैं। श्री राजनाथ सिंह का सहयोग करके यदि अल्पसंख्यक समुदाय जीत का हिस्सा बनता है तो उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि हर सरकारी योजना को जनता तक पहुंचाने के लिए काम किया जाएगा। पुराने लखनऊ के दिल में स्थित घंटाघर के मैदान में जनता ने जमा हो कर अम्बर फाउन्डेशन द्वारा चलाए जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रति न केवल अपना आभार जताया बल्कि अम्बर फाउन्डेशन के चेयरमैन वफा अब्बास द्वारा श्री राजनाथ सिंह का समर्थन करने की अपील का भी हाथ उठा कर स्वागत किया। समारोह में अम्बर फाउन्डेशन चेयरमैन वफा अब्बास के अतिरिक्त सुन्नी व शिया समुदाय के अनेक धर्मगुरूओं और उलेमा ने उपस्थित होकर श्री राजनाथ सिंह के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया। सुन्नी समुदाय से मौलाना फैजान अतीक़ फिरंगीमहली (मैनेजर जामिया बहरूल उलूम फिरंगीमहल), शरीफुल हसन (मैनेजर मदरसा वारसिया गोमती नगर), क़ारी शम्स तबरेज़ (प्रिंसिपल शेखुल आलम साबरिया चिश्तिया अबरार नगर), क़ारी सलाहुददीन (मैनेजर जामिया दारूल मसूद इंद्रानगर), मौलाना बदरूद्दीन (प्रिंसिपल मदरसा निज़ामिया मलहौर), क़ारी मौहम्मद शमी (प्रिंसिपल मदरसा गौसिया तालीमुल कुरान निशातगंज), क़ारी मौहम्मद सिददीकी क़ादरी (खतीब रज़ाए हक़ मस्जिद अबरार नगर) एवं शिया समुदाय से मौलाना सैयद रज़ा हुसैन, मौलाना मज़हर इमाम, मौलाना सैयद रज़ा काजिम तक़वी (प्रिंसिपल सैयदुल मदारिस अमरोहा), मिरजा शाहिद अलहुसैनी (प्रोफैसर फारसी अलमुस्तफा ओपन यूनिवर्सिटी ईरान), मौलाना एस अली महशर नक़वी, मौलाना सैयद तफसीर हसन रिज़वी, मौलाना सैयद हसन अब्बास आबिदी नजफी (मुक़ीमे हाल नजफ ए अशरफ ईराक), मौलाना सैयद जिब्रील इजतेहादी, मौलाना सैयद नकी मेहदी, मौलाना सैयद शबाहत हुसैन, मौलाना सैयद फीरोज अब्बास नकवी उल्लेखनीय हैं। इसके अतिरिक्त श्रीमति नसीम बानो चिकनाकरी के लिए पद्यमश्री ने भी अल्पसंख्यक जनता को संबोधित किया। प्रोग्राम की अध्यक्षता मौलाना सैयद रजा हुसैन ने की। मौलाना रजा हुसैन ने भी उपस्थित जनता से श्री राजनाथ सिंह को सपोर्ट करने की अपील की। वफा अब्बास के कार्य से प्रेरित होकर कांग्रेस छोड़ वफा अब्बास से जुड़े अली आग़ा ने अरशद नगरामी के साथ मंच का संचालन किया।

narsingh481

Mar 09 2024, 19:07

प्रदेश कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी की उपस्थिति एवं प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय की अध्यक्षता में सम्पन्न
लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी की उपस्थिति एवं प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी।

बैठक को सम्बोधित करते हुये राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता एनडीए गठबंधन को मजबूत करने का काम करेंगे। राष्ट्रीय लोकदल एनडीए का एक मजबूत अंग है और उत्तर प्रदेश की 80 की 80 लोकसभा सीटों को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और भारत रत्न चौधरी चरण सिंह के सपनों का भारत बनाने के लिए एनडीए गठबंधन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगा। बैठक में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया जिससे भारत के किसानों को गौरान्वित होने का अवसर प्राप्त हुआ।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने कहा कि चौधरी साहब मुख्यमंत्री के रूप में जमीदारी उन्मूलन और किसानों को कर्ज से मुक्ति दिलाने, किसानों के उत्पादन का लाभकारी मूल्य देने का कार्य किया, राजनीति में सुचिता और ईमानदारी उनका मुख्य ध्येय था जिसके लिए राष्ट्रीय लोकदल आज भी कृत संकल्पित है। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे एवं मनोज चौधरी, राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा एवं डाॅ सुधाकर पाण्डेय, तथा विजय श्रीवास्तव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष खालिद मसूद, पूर्व विधायक डाॅ0 अजय तोमर, पूर्व विधायक भगवती प्रसाद सूर्यवंशी, पूर्व विधायक संतराम कुशवाहा, पूर्व विधायक प्रमोद गौड़ ने बैठक में अपने विचार व्यक्त किये तथा बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष एवं महानगर अध्यक्ष क्षेत्रीय अध्यक्ष, प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने भी बैठक में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुरादाबाद ठाकुरद्वारा से पूर्व ब्लाक प्रमुख डाॅ0 बलराम सिंह, फतेहपुर के सपा नेता श्यामलाल पासवान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रानी चौधरी जयन्त सिंह के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुये रालोद का दामन थामा।

बैठक का संचालन प्रदेश प्रवक्ता अंकुर सक्सेना ने किया एवं बैठक में  प्रदेश उपाध्यक्ष वसीम हैदर, संतोष मिश्रा, आदित्य विक्रम सिंह, सुरेश गुप्ता, रामलखन यादव, प्रदेश महासचिव रजनीकांत मिश्रा, संतोष यादव मनोज सिंह चौहान, चौधरी भोपाल सिंह, अंबुज पटेल, आरपी सिंह चौहान रामवती तिवारी, प्रीति श्रीवास्तव, प्रदेश कोषाध्यक्ष बी एल प्रेमी, युवा रालोद के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र पटेल, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष अमन पांडेय, युवा रालोद के राष्ट्रीय सचिव अभिषेक त्यागी, श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पटेल, अरुणेंद्र पटेल विश्वेश्वर नाथ मिश्रा, अफसर अली, इमरान हैदर रिजवी, के जी वर्मा, विजय यादव, प्रदेश प्रवक्ता सम्राट सिंह चौहान, राजेश मौर्या, रामगोपाल चंदेल, प्रमोद शुक्ला, विनोद सोनकर, गंगाराम पाल,चंद्रकांत अवस्थी, रामसेवक रावत, रणविजय मौर्य सहित जिलाध्यक्षों एवं क्षेत्रीय अध्यक्षों ने बैठक में अपने विचार व्यक्त किए।

narsingh481

Mar 09 2024, 16:03

1,040 गरीबों को मिलेगा उनके सपनों का घर, नवीनतम तकनीकी से बने मकान आपदारोधी पर्यावरण के अनुकूल
लखनऊ। सबके लिए आवास के संकल्प के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो अभियान वर्ष 2014 से शुरू किया है। उसी का परिणाम है कि आज देश भर में करोड़ों गरीबों को उनके सपनों का घर मिल सका है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री 10 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थियों को लाइट हाउस प्रोजेक्ट का उपहार देंगे।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री अपने उत्तर प्रदेश दौरे के दौरान वर्चुअल माध्यम से लाइट हाउस प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे। आपको बताते चलें कि आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ग्लोबल हाऊसिंग टेक्नोलॉजी चैलेन्ज-इण्डिया के अन्तर्गत लाइट हाऊस प्रोजेक्ट अवध विहार योजना, लखनऊ के सेक्टर-5 में निर्मित किया गया है, जिसका क्षेत्रफ ल दो हेक्टेयर है। लाइट हाऊस प्रोजेक्ट का शिलान्यास माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 01 जनवरी 2021 को किया गया एवं 04.जनवरी 2021 से लाइट हाउस प्रोजेक्ट के निर्माण का कार्य प्रारम्भ किया गया। लाइट हाऊस प्रोजेक्ट का निर्माण नवीन तकनीक PVC Formwork with Pre-Engineered Steel Structural System के माध्यम से किया गया है। इस तकनीकी का प्रयोग दुनिया के चुनिंदा देशों में होता है। इसके माध्यम से बेहद कम समय भवन निर्माण का कार्य पूरा किया जाता है। उक्त तकनीकी से मकान टिकाऊ, पर्यावरण के अनुकूल एवं आपदारोधी होते हैं। इस तकनीकी का प्रयोग कनाडा जैसे देशों में किया जा रहा है। लाइट हाउस प्रोजेक्ट में 34.50 वर्गमी. कारपेट एरिया के कुल 1040 भवन सम्मिलित हैं, जो स्टिल्ट प्लस 13 प्रकार के चार बहुमंजिला ब्लाकों में निर्मित हैं। उक्त परियोजना में आवास के साथ-साथ कम्यूनिटी सेन्टर, कॉमर्शियल सेन्टर, सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट (एसटीपी), पेयजल, डे्रनेज, आन्तरिक सडक़ें, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सोलर लाईट, खुले हरित क्षेत्र, पार्किंग इत्यादि सुविधाएँ भी लाभार्थियों को मिलेंगी। परियोजना की कुल निर्माण लागत 130.90 करोड़ रुपए है, जिसमें समस्त अवस्थापना सहित प्रति आवास लागत 12.59 लाख रुपए है। परियोजना के लिए भारत सरकार द्वारा केन्द्रांश 1.50 लाख रुपए के अतिरिक्त केन्द्रीय टीआईजी के रूप में 4.00 लाख रुपए अतिरिक्त दिया गया है। इसी प्रकार राज्य सरकार द्वारा देय राज्यांश 1.00 लाख रुपए के अतिरिक्त राज्य टीआईजी के रूप में 1.33 लाख रुपए राज्य सरकार द्वारा दिया गया है। इस प्रकार परियोजना में कुल 7.83 लाख रुपए प्रति आवास का शासकीय अनुदान दिया गया है। अवशेष धनराशि 5.26 लाख रुपए लाभार्थी द्वारा वहन की गयी है। परियोजना में निर्मित होने वाले 1040 आवासों के सापेक्ष समस्त आवासों का आवंटन नियमानुसार पूर्ण कर लिया गया है।